
कालेश्वरम परियोजना की तीन बैराजों की मरम्मत को मिली मंज़ूरी
तेलंगाना की महत्वाकांक्षी कालेश्वरम लिफ्ट सिंचाई परियोजना एक बार फिर सुर्खियों में है। लगभग दो वर्षों तक चली राजनीतिक और प्रशासनिक खींचतान के बाद राज्य सरकार ने नेशनल डैम सेफ्टी अथॉरिटी (NDSA) की सिफारिशों के आधार पर परियोजना की तीन प्रमुख बैराजों — मेडिगड्डा, अन्नाराम और सुंदरिल्ला — की मरम्मत कराने का निर्णय लिया है। सरकार का नया कदम: डिज़ाइन एजेंसियों से आमंत्रण राज्य के सिंचाई एवं कमांड क्षेत्र विकास



