करेंट अफेयर्स
राज्य स्तरीय परीक्षाओं हेतु सामान्य ज्ञान
सामान्य अध्ययन विषयवार MCQs
प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु सामान्य ज्ञान
WhatsApp
Telegram
Facebook
Tweet
Print
इस पोस्ट में दिए गये सभी Questions विभिन्न परीक्षाओं जैसे कि UPSC, SSC, Railway, Banking, State PSC, CDS, NDA, SSC CGL, SSC CHSL, Patwari, Samvida, Police, SI, KVS, NVS, TGT, PGT, CTET, TET, RO/ARO, Army, MAT, CLAT, NIFT, IBPS PO, IBPS Clerk, CET, Vyapam और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही उपयोगी हैं

Q1. छत्तीसगढ़ राज्य का गठन कब किया गया था?

A) 15 अगस्त 2000
B) 26 जनवरी 2001
C) 1 नवंबर 2000
D) 1 नवंबर 1998

Show Answer
✅ C) 1 नवंबर 2000
छत्तीसगढ़ राज्य का गठन 1 नवंबर 2000 को मध्य प्रदेश से अलग होकर किया गया था। यह भारत का 26वाँ राज्य बना। राज्य निर्माण का उद्देश्य प्रशासनिक सुविधा, क्षेत्रीय विकास और आदिवासी बहुल क्षेत्रों की समस्याओं का समाधान करना था। छत्तीसगढ़ का गठन राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 2000 के अंतर्गत हुआ।

Q2. छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी क्या है?

A) दुर्ग
B) रायपुर
C) भिलाई
D) बिलासपुर

Show Answer
✅ B) रायपुर
रायपुर छत्तीसगढ़ की राजधानी है और राज्य का प्रमुख प्रशासनिक, राजनीतिक एवं आर्थिक केंद्र भी है। राज्य गठन के समय रायपुर को राजधानी घोषित किया गया। यहाँ विधानसभा, सचिवालय और राज्य सरकार के अधिकांश कार्यालय स्थित हैं। रायपुर प्राचीन काल से व्यापारिक नगर के रूप में भी जाना जाता रहा है।

Q3. छत्तीसगढ़ का उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है?

A) रायपुर
B) कोरबा
C) दुर्ग
D) बिलासपुर

Show Answer
✅ D) बिलासपुर
छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर में स्थित है। राज्य गठन के साथ ही मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय से अलग होकर छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय की स्थापना की गई। यह न्यायालय राज्य के न्यायिक मामलों की सर्वोच्च संस्था है और संविधान व कानूनों के अनुसार न्याय प्रदान करता है।

Q4. छत्तीसगढ़ का राज्य पशु कौन-सा है?

A) नीलगाय
B) हिरण
C) बाघ
D) गौर (वन भैंसा)

Show Answer
✅ D) गौर (वन भैंसा)
गौर, जिसे वन भैंसा भी कहा जाता है, छत्तीसगढ़ का राज्य पशु है। यह विशाल और शक्तिशाली वन्य जीव राज्य के घने वनों में पाया जाता है। गौर छत्तीसगढ़ की जैव विविधता और वन संपदा का प्रतीक माना जाता है तथा इसके संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाता है।

Q5. छत्तीसगढ़ का राज्य पक्षी कौन-सा है?

A) मोर
B) कोयल
C) पहाड़ी मैना
D) तोता

Show Answer
✅ C) पहाड़ी मैना
पहाड़ी मैना छत्तीसगढ़ का राज्य पक्षी है। यह अपनी आवाज़ की नकल करने की क्षमता के लिए प्रसिद्ध है। छत्तीसगढ़ के वन क्षेत्रों में यह पक्षी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। यह राज्य की प्राकृतिक सुंदरता और जैव विविधता का प्रतिनिधित्व करता है।

Q6. छत्तीसगढ़ का राज्य वृक्ष कौन-सा है?

A) पीपल
B) साल (Sal)
C) बरगद
D) नीम

Show Answer
✅ B) साल (Sal)
साल वृक्ष छत्तीसगढ़ का राज्य वृक्ष है। यह वृक्ष राज्य के वनों में व्यापक रूप से पाया जाता है और आर्थिक व पारिस्थितिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। साल की लकड़ी मजबूत होती है और आदिवासी जीवन, निर्माण कार्यों तथा वन आधारित उद्योगों में इसका व्यापक उपयोग होता है।

Q7. छत्तीसगढ़ की राजकीय भाषा कौन-सी है?

A) उर्दू
B) छत्तीसगढ़ी
C) संस्कृत
D) हिंदी

Show Answer
✅ D) हिंदी
छत्तीसगढ़ की राजकीय भाषा हिंदी है। राज्य प्रशासन, शिक्षा और सरकारी कार्यों में हिंदी का प्रयोग किया जाता है। हालांकि छत्तीसगढ़ी भाषा को जनसामान्य द्वारा व्यापक रूप से बोला जाता है और इसे क्षेत्रीय भाषा के रूप में सांस्कृतिक पहचान प्राप्त है।

Q8. वर्तमान में छत्तीसगढ़ में कुल कितने जिले हैं?

A) 28
B) 31
C) 36
D) 33

Show Answer
✅ D) 33
वर्तमान में छत्तीसगढ़ राज्य में कुल 33 जिले हैं। समय-समय पर प्रशासनिक सुविधा और विकास को ध्यान में रखते हुए नए जिलों का गठन किया गया। जिलों की संख्या बढ़ने से दूरस्थ क्षेत्रों में शासन की पहुँच आसान हुई और स्थानीय विकास योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन संभव हो सका।

Q9. छत्तीसगढ़ को “धान का कटोरा” क्यों कहा जाता है?

A) दाल उत्पादन अधिक होने से
B) गेहूँ उत्पादन अधिक होने से
C) चावल उत्पादन अधिक होने से
D) मक्का उत्पादन से

Show Answer
✅ C) चावल उत्पादन अधिक होने से
छत्तीसगढ़ को “धान का कटोरा” इसलिए कहा जाता है क्योंकि यहाँ धान (चावल) का उत्पादन बहुत अधिक होता है। राज्य की जलवायु, उपजाऊ मिट्टी और सिंचाई सुविधाएँ धान की खेती के लिए अत्यंत अनुकूल हैं। राज्य की बड़ी जनसंख्या कृषि पर निर्भर है, जिसमें धान प्रमुख फसल है।

Q10. क्षेत्रफल की दृष्टि से छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा जिला कौन-सा है?

A) रायपुर
B) दुर्ग
C) बिलासपुर
D) बस्तर

Show Answer
✅ D) बस्तर
बस्तर छत्तीसगढ़ का क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला है। यह जिला घने जंगलों, पहाड़ी क्षेत्रों और समृद्ध जनजातीय संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है। बस्तर प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर है और यहाँ की कला, संस्कृति तथा आदिवासी परंपराएँ छत्तीसगढ़ की पहचान का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।
नवीनतम पोस्ट्स
प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु महत्वपूर्ण MCQ
error: Content is protected !!

करेंट अफेयर्स

राज्य स्तरीय परीक्षाओं हेतु सामान्य ज्ञान

सामान्य अध्ययन विषयवार MCQs

प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु सामान्य ज्ञान

प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु महत्वपूर्ण MCQ