करेंट अफेयर्स
राज्य स्तरीय परीक्षाओं हेतु सामान्य ज्ञान
सामान्य अध्ययन विषयवार MCQs
प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु सामान्य ज्ञान
WhatsApp
Telegram
Facebook
Tweet
Print
uttar pradesh
इस पोस्ट में दिए गये सभी Questions विभिन्न परीक्षाओं जैसे कि UPSC, SSC, Railway, Banking, State PSC, CDS, NDA, SSC CGL, SSC CHSL, Patwari, Samvida, Police, SI, KVS, NVS, TGT, PGT, CTET, TET, RO/ARO, Army, MAT, CLAT, NIFT, IBPS PO, IBPS Clerk, CET, Vyapam और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही उपयोगी हैं

Q1. सन् 1545 में कालिंजर के सैन्य अभियान के दौरान बारूदी विस्फोट में किस शासक की मृत्यु हुई थी?
A) बाबर
B) हुमायूं
C) शेरशाह सूरी
D) राणा सांगा

Show Answer
✅ C) शेरशाह सूरी
सन् 1545 में कालिंजर के किले पर आक्रमण के दौरान बारूद के विस्फोट से शेरशाह सूरी की मृत्यु हो गई थी।

Q2. उत्तर प्रदेश राज्य का पुलिस महानिदेशालय कहाँ पर स्थित है?
A) मेरठ में
B) लखनऊ में
C) आगरा में
D) कानपुर में

Show Answer
✅ B) लखनऊ में
उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशालय (DGP कार्यालय) लखनऊ में स्थित है।

Q3. भारत सरकार ने जिन सिंहों की आकृति को राजकीय चिह्न बनाया है, वह उत्तर प्रदेश राज्य में कहाँ पर स्थित है?
A) कुशीनगर
B) सारनाथ
C) मेरठ
D) आगरा

Show Answer
✅ B) सारनाथ
सारनाथ स्थित अशोक स्तंभ के सिंहों की आकृति को भारत का राष्ट्रीय चिह्न बनाया गया है।

Q4. उत्तर प्रदेश राज्य की पूर्व से पश्चिम के मध्य कुल लम्बाई कितनी है?
A) 100 किमी
B) 250 किमी
C) 400 किमी
D) 650 किमी

Show Answer
✅ D) 650 किमी
उत्तर प्रदेश की पूर्व से पश्चिम दिशा में औसत लंबाई लगभग 650 किलोमीटर है।

Q5. 27 फरवरी, 1931 को इलाहाबाद स्थित अल्फ्रेड पार्क में अंग्रेजों से मुठभेड़ हो जाने पर किस क्रांतिकारी ने स्वयं को गोली मारकर आत्म-बलिदान कर दिया था?
A) खुदीराम बोस ने
B) मन्मथनाथ गुप्त ने
C) चंद्रशेखर आजाद ने
D) रामप्रसाद खत्री ने

Show Answer
✅ C) चंद्रशेखर आजाद ने
चंद्रशेखर आजाद ने 27 फरवरी 1931 को इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क (अब आजाद पार्क) में आत्म-बलिदान किया।

Q6. निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थापत्य एवं मूर्तिकला के प्रमाण मिलते हैं?
A) प्रयाग
B) देवगढ़
C) काशी
D) मथुरा

Show Answer
✅ B) देवगढ़
देवगढ़ (ललितपुर) में गुप्तकालीन स्थापत्य एवं मूर्तिकला के उत्कृष्ट उदाहरण मिलते हैं।

Q7. किस दिन गोरखपुर के चौरी-चौरा कस्बे में आंदोलनकारियों के जत्थे ने थाने में 22 सिपाहियों को जिन्दा जला दिया था?
A) 13 सितंबर, 1923 को
B) 9 जून, 1922 को
C) 15 नवंबर, 1925 को
D) 5 फरवरी, 1922 को

Show Answer
✅ D) 5 फरवरी, 1922 को
5 फरवरी 1922 को चौरी-चौरा घटना हुई, जिसके बाद गांधीजी ने असहयोग आंदोलन वापस ले लिया था।

Q8. उत्तर प्रदेश राज्य में कुल कितने नगर एवं नगर समूह हैं?
A) 111
B) 550
C) 225
D) 704

Show Answer
✅ D) 704
उत्तर प्रदेश में कुल 704 नगर एवं नगर समूह (Urban Agglomerations) हैं।

Q9. उत्तर प्रदेश (संयुक्त प्रांत) में समाजवादी दल की स्थापना किसने की थी?
A) कमलापति त्रिपाठी ने
B) संपूर्णानंद तथा परिपूर्णानंद ने
C) तारापद भट्टाचार्य ने
D) उपर्युक्त सभी

Show Answer
✅ D) उपर्युक्त सभी
संयुक्त प्रांत (उत्तर प्रदेश) में समाजवादी दल की स्थापना संपूर्णानंद, परिपूर्णानंद, कमलापति त्रिपाठी और तारापद भट्टाचार्य द्वारा की गई थी।

Q10. उत्तर प्रदेश राज्य के प्रथम मुख्य सचिव कौन थे?
A) भगवान सहाय
B) भोलानाथ झा
C) कालिका प्रसाद आर्य
D) ए.एन. झा

Show Answer
✅ D) ए.एन. झा
उत्तर प्रदेश राज्य के प्रथम मुख्य सचिव ए.एन. झा थे।

ये UP GK Questions आपकी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। अधिक UP General Knowledge Quiz और PDF Notes के लिए हमारी वेबसाइट विज़िट करें।

नवीनतम पोस्ट्स
प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु महत्वपूर्ण MCQ
error: Content is protected !!

करेंट अफेयर्स

राज्य स्तरीय परीक्षाओं हेतु सामान्य ज्ञान

सामान्य अध्ययन विषयवार MCQs

प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु सामान्य ज्ञान

प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु महत्वपूर्ण MCQ