करेंट अफेयर्स
राज्य स्तरीय परीक्षाओं हेतु सामान्य ज्ञान
सामान्य अध्ययन विषयवार MCQs
प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु सामान्य ज्ञान
WhatsApp
Telegram
Facebook
Tweet
Print
इस पोस्ट में दिए गये सभी Questions विभिन्न परीक्षाओं जैसे कि UPSC, SSC, Railway, Banking, State PSC, CDS, NDA, SSC CGL, SSC CHSL, Patwari, Samvida, Police, SI, KVS, NVS, TGT, PGT, CTET, TET, RO/ARO, Army, MAT, CLAT, NIFT, IBPS PO, IBPS Clerk, CET, Vyapam और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही उपयोगी हैं

Q1. माना दर्रा कहाँ स्थित है?
A) हिमाचल प्रदेश में
B) उत्तराखण्ड में
C) कश्मीर में
D) उत्तर प्रदेश में

Show Answer
✅ B) उत्तराखण्ड में
माना दर्रा उत्तराखण्ड के चमोली जिले में स्थित है। यह भारत-तिब्बत सीमा पर एक महत्वपूर्ण दर्रा है।

Q2. प्रद्युम्न शाह किस युद्ध में लड़ते हुए शहीद हुए थे?
A) अल्मोड़ा युद्ध
B) खुडबुड़ा युद्ध
C) श्रीनगर युद्ध
D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer
✅ B) खुडबुड़ा युद्ध
गढ़वाल के राजा प्रद्युम्न शाह 1804 में खुडबुड़ा युद्ध में नेपालियों से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे।

Q3. बागेश्वर में सरयू नदी में कुली-बेगार प्रथा से संबंधित रजिस्टर को बहाकर इस प्रथा का अंत कब किया गया था?
A) 13–14 जनवरी, 1923
B) 13–14 जनवरी, 1921
C) 13–14 जनवरी, 1922
D) 13–14 जनवरी, 1920

Show Answer
✅ B) 13–14 जनवरी, 1921
1921 में बागेश्वर में सरयू नदी में रजिस्टर बहाकर कुली-बेगार प्रथा का अंत किया गया था।

Q4. उत्तराखण्ड में प्रसिद्ध पेशावर कांड किस वर्ष घटित हुआ था?
A) 1931 में
B) 1930 में
C) 1929 में
D) 1932 में

Show Answer
✅ B) 1930 में
प्रसिद्ध पेशावर कांड वर्ष 1930 में हुआ था, जिसमें गरवाली सैनिकों ने अंग्रेज अधिकारियों के आदेश मानने से इंकार कर दिया था।

Q5. उत्तराखण्ड राज्य में मुख्य केन्द्रीय भ्रंश रेखा कहाँ स्थित है?
A) वृहत हिमालय के उत्तर में
B) मध्य एवं वृहत्त हिमालय के बीच में
C) वृहत्त हिमालय के दक्षिण में
D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer
✅ B) मध्य एवं वृहत्त हिमालय के बीच में
मुख्य केन्द्रीय भ्रंश रेखा (Main Central Thrust) उत्तराखण्ड में मध्य और वृहत्त हिमालय के बीच स्थित है।

Q6. मोनाल पक्षी (उत्तराखण्ड का राज्य पक्षी) सामान्यतः कितनी ऊँचाई तक पाई जाती है?
A) 8,000–10,000 फीट
B) 8,000–14,000 फीट
C) 8,000–20,000 फीट
D) 8,000–9,000 फीट

Show Answer
✅ B) 8,000–14,000 फीट
मोनाल पक्षी आमतौर पर हिमालयी क्षेत्रों में 8,000 से 14,000 फीट की ऊँचाई तक पाई जाती है।

Q7. प्रजामंडल की मांग को लेकर जन आंदोलन किस शासक के शासनकाल में हुआ था?
A) नरेंद्रशाह
B) भवानीशाह
C) प्रतापशाह
D) मानवेन्द्रशाह

Show Answer
✅ D) मानवेन्द्रशाह
प्रजामंडल आंदोलन टिहरी राज्य के शासक मानवेन्द्रशाह के शासनकाल में प्रारंभ हुआ था।

Q8. उत्तराखण्ड का पामीर, जिसे दुधातोली श्रेणी भी कहा जाता है, किसका अंग है?
A) शिवालिक पर्वत शृंखला का
B) मध्य हिमालय का
C) वृहत्त हिमालय का
D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer
✅ B) मध्य हिमालय का
दुधातोली श्रेणी, जिसे उत्तराखण्ड का पामीर कहा जाता है, मध्य हिमालय की एक प्रमुख पर्वत श्रृंखला है।

Q9. 84 दिन की भूख हड़ताल के बाद 25 जुलाई 1944 को किस स्वतंत्रता सेनानी का निधन हुआ था?
A) मोलू राम
B) नागेन्द्र सकलानी
C) ए.पी. बहुगुणा
D) देव सुमन

Show Answer
✅ D) देव सुमन
स्वतंत्रता सेनानी श्रीदेव सुमन का 25 जुलाई 1944 को 84 दिन की भूख हड़ताल के बाद देहरादून जेल में निधन हुआ था।

Q10. ‘गोरख्याणी’ शब्द उत्तराखण्ड में किसका प्रतीक माना जाता है?
A) पवित्रता का
B) क्रूरता का
C) प्रेम का
D) आध्यात्मिकता का

Show Answer
✅ B) क्रूरता का
उत्तराखण्ड में ‘गोरख्याणी’ शब्द अत्याचार और क्रूरता का प्रतीक माना जाता है, जो गोरखा शासन काल की याद दिलाता है।
नवीनतम पोस्ट्स
प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु महत्वपूर्ण MCQ
error: Content is protected !!

करेंट अफेयर्स

राज्य स्तरीय परीक्षाओं हेतु सामान्य ज्ञान

सामान्य अध्ययन विषयवार MCQs

प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु सामान्य ज्ञान

प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु महत्वपूर्ण MCQ