करेंट अफेयर्स
राज्य स्तरीय परीक्षाओं हेतु सामान्य ज्ञान
सामान्य अध्ययन विषयवार MCQs
प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु सामान्य ज्ञान
WhatsApp
Telegram
Facebook
Tweet
Print
इस पोस्ट में दिए गये सभी Questions विभिन्न परीक्षाओं जैसे कि UPSC, SSC, Railway, Banking, State PSC, CDS, NDA, SSC CGL, SSC CHSL, Patwari, Samvida, Police, SI, KVS, NVS, TGT, PGT, CTET, TET, RO/ARO, Army, MAT, CLAT, NIFT, IBPS PO, IBPS Clerk, CET, Vyapam और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही उपयोगी हैं

Q11. कनकपाल निम्न में से किस वंश का शासक था?

A) चन्द वंश
B) पंवार
C) गोरखा
D) कत्यूरी

Show Answer
✅ B) पंवार
कनकपाल पंवार वंश का शासक था और उसे गढ़वाल राज्य के संस्थापक के रूप में माना जाता है। वह मालवा के धार क्षेत्र से आया था और चांदपुरगढ़ में शासन स्थापित किया। बाद में पंवार वंश ने पूरे गढ़वाल क्षेत्र में अपनी सत्ता का विस्तार किया, जिससे गढ़वाल एक संगठित राज्य के रूप में विकसित हुआ।

Q12. कुमाऊँ में चन्द शासन का जन्मदाता कौन माना जाता है?

A) राजा कल्याणचन्द
B) राजा ज्ञानचन्द्र
C) राजा सोमचन्द
D) राजा थोहरचन्दा

Show Answer
✅ C) राजा सोमचन्द
राजा सोमचन्द को कुमाऊँ में चन्द वंश के शासन का संस्थापक माना जाता है। उन्होंने 10वीं शताब्दी के आसपास कत्यूरियों को पराजित कर कुमाऊँ में चन्द शासन की नींव रखी। सोमचन्द ने चम्पावत को अपनी राजधानी बनाया और चन्द वंश ने लंबे समय तक कुमाऊँ पर शासन किया।

Q13. केदारमण्डल पर ललितादित्य के आक्रमण की जानकारी किस ग्रंथ से मिलती है?

A) रामासार
B) हर्षचरित
C) इनमें से कोई नहीं
D) राजतरंगिणी

Show Answer
✅ D) राजतरंगिणी
केदारमण्डल पर कश्मीर के शासक ललितादित्य के आक्रमण की जानकारी ऐतिहासिक ग्रंथ ‘राजतरंगिणी’ से प्राप्त होती है। इस ग्रंथ की रचना कल्हण ने की थी। इसमें कश्मीर के राजाओं के अभियानों और उत्तराखण्ड सहित आसपास के क्षेत्रों पर उनके प्रभाव का विस्तृत वर्णन मिलता है।

Q14. उत्तराखण्ड के केदारनाथ में भीषण जल आपदा कब आई थी?

A) मई, 2013
B) अप्रैल, 2013
C) जून, 2013
D) अगस्त, 2013

Show Answer
✅ C) जून, 2013
केदारनाथ में भीषण जल आपदा जून 2013 में आई थी। अत्यधिक वर्षा और हिमनद झील फटने के कारण भारी तबाही हुई। इस आपदा में हजारों लोगों की मृत्यु हुई और बड़े पैमाने पर संपत्ति का नुकसान हुआ। यह घटना उत्तराखण्ड के इतिहास की सबसे विनाशकारी प्राकृतिक आपदाओं में गिनी जाती है।

Q15. बैजनाथ धाम किस नदी के तट पर स्थित है?

A) सरयू
B) गोमती
C) पूर्वी रामगंगा
D) काली

Show Answer
✅ B) गोमती
बैजनाथ धाम उत्तराखण्ड के बागेश्वर जनपद में गोमती नदी के तट पर स्थित है। यह एक प्राचीन शिव मंदिर है, जिसका निर्माण कत्यूरि राजाओं द्वारा किया गया था। बैजनाथ धाम ऐतिहासिक, धार्मिक और स्थापत्य कला की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण स्थल माना जाता है।

Q16. महाभारत में वर्णित नन्दन कानन को वर्तमान में किस नाम से जाना जाता है?

A) हर की दून
B) बेदनी बुग्याल
C) फूलों की घाटी
D) दयारा बुग्याल

Show Answer
✅ C) फूलों की घाटी
महाभारत में वर्णित नन्दन कानन को वर्तमान में ‘फूलों की घाटी’ के नाम से पहचाना जाता है। यह स्थान अपनी दुर्लभ वनस्पतियों, प्राकृतिक सौंदर्य और जैव विविधता के लिए प्रसिद्ध है। उत्तराखण्ड में स्थित यह घाटी यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल भी घोषित की जा चुकी है।

Q17. दक्षिण एशिया का सबसे पहला राष्ट्रीय उद्यान कौन-सा है?

A) मानस राष्ट्रीय उद्यान
B) साइलेंट वैली
C) राजाजी राष्ट्रीय उद्यान
D) कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान

Show Answer
✅ D) कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान
कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान दक्षिण एशिया का सबसे पहला राष्ट्रीय उद्यान है, जिसकी स्थापना 1936 में ‘हेली नेशनल पार्क’ के रूप में हुई थी। यह उत्तराखण्ड में स्थित है और बाघ संरक्षण के लिए प्रसिद्ध है। यह जैव विविधता और वन्यजीव संरक्षण की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है।

Q18. उत्तराखण्ड के वनों में स्थित खदानों से खनिजों का खनन कौन करता है?

A) खनिज विकास निगम
B) कुमाऊँ मण्डल विकास निगम
C) उत्तराखण्ड वन विकास निगम
D) गढ़वाल मण्डल विकास निगम

Show Answer
✅ C) उत्तराखण्ड वन विकास निगम
उत्तराखण्ड के वनीय क्षेत्रों में स्थित खदानों से खनिजों का खनन उत्तराखण्ड वन विकास निगम द्वारा किया जाता है। यह निगम वनों के संरक्षण के साथ-साथ नियंत्रित एवं वैज्ञानिक तरीके से खनिज संसाधनों के दोहन का कार्य करता है, ताकि पर्यावरण संतुलन बना रहे।

Q19. उत्तराखण्ड राज्य में दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद किस नाम से बेचे जाते हैं?

A) अमूल
B) आँचल
C) नंदन
D) पराग

Show Answer
✅ B) आँचल
उत्तराखण्ड में दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद ‘आँचल’ ब्रांड नाम से बेचे जाते हैं। इसका संचालन उत्तराखण्ड सहकारी दुग्ध संघ द्वारा किया जाता है। आँचल का उद्देश्य स्थानीय दुग्ध उत्पादकों को बाजार उपलब्ध कराना और राज्य में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देना है।

Q20. उत्तराखण्ड के वर्षा-आश्रित क्षेत्रों में लोकप्रिय 2 वर्षीय फसल चक्र कौन-सा है?

A) धान-गेहूँ-मक्का-जौ
B) धान-गेहूँ-मडुवा-राई
C) धान-मसूर-मक्का-मटर
D) धान-गेहूँ-मडुवा-पड़ती

Show Answer
✅ D) धान-गेहूँ-मडुवा-पड़ती
उत्तराखण्ड के वर्षा-आश्रित क्षेत्रों में धान-गेहूँ-मडुवा-पड़ती का 2 वर्षीय फसल चक्र लोकप्रिय है। इस चक्र में भूमि को एक अवधि के लिए खाली छोड़ा जाता है, जिससे उसकी उर्वरता बनी रहती है। यह प्रणाली सीमित सिंचाई और पर्वतीय परिस्थितियों के अनुकूल मानी जाती है।
नवीनतम पोस्ट्स
प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु महत्वपूर्ण MCQ
error: Content is protected !!

करेंट अफेयर्स

राज्य स्तरीय परीक्षाओं हेतु सामान्य ज्ञान

सामान्य अध्ययन विषयवार MCQs

प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु सामान्य ज्ञान

प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु महत्वपूर्ण MCQ