करेंट अफेयर्स
राज्य स्तरीय परीक्षाओं हेतु सामान्य ज्ञान
सामान्य अध्ययन विषयवार MCQs
प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु सामान्य ज्ञान
WhatsApp
Telegram
Facebook
Tweet
Print
इस पोस्ट में दिए गये सभी Questions विभिन्न परीक्षाओं जैसे कि UPSC, SSC, Railway, Banking, State PSC, CDS, NDA, SSC CGL, SSC CHSL, Patwari, Samvida, Police, SI, KVS, NVS, TGT, PGT, CTET, TET, RO/ARO, Army, MAT, CLAT, NIFT, IBPS PO, IBPS Clerk, CET, Vyapam और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही उपयोगी हैं

Q21. लधिया नदी निम्न में से किस प्रमुख नदी की सहायक नदी है?

A) गंगा
B) यमुना
C) अलकनन्दा
D) काली

Show Answer
✅ D) काली
लधिया नदी कुमाऊँ क्षेत्र की एक प्रमुख नदी है, जो काली (शारदा) नदी की सहायक नदी है। यह नदी पिथौरागढ़ और चम्पावत क्षेत्रों से होकर बहती है और कृषि, पेयजल तथा स्थानीय जीवन के लिए अत्यंत उपयोगी है। काली नदी अंततः भारत-नेपाल सीमा का निर्धारण करती है, जिससे लधिया का भौगोलिक महत्व भी बढ़ जाता है।

Q22. गौरादेवी का संबंध किस प्रसिद्ध जन आंदोलन से था?

A) नशाबंदी आंदोलन
B) चिपको आंदोलन
C) बीज बचाओ आंदोलन
D) मैती आंदोलन

Show Answer
✅ B) चिपको आंदोलन
गौरादेवी उत्तराखण्ड के चिपको आंदोलन की प्रमुख महिला नेता थीं। उन्होंने 1970 के दशक में जंगलों की अंधाधुंध कटाई के विरोध में महिलाओं को संगठित कर पेड़ों से चिपककर उन्हें बचाने का साहसिक नेतृत्व किया। उनका योगदान पर्यावरण संरक्षण और महिला सशक्तिकरण का प्रतीक माना जाता है।

Q23. जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क संग्रहालय उत्तराखण्ड के किस नगर में स्थित है?

A) अल्मोड़ा
B) काशीपुर
C) कालाडुंगी
D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
✅ C) कालाडुंगी
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क संग्रहालय कालाडुंगी में स्थित है, जो जिम कॉर्बेट का निवास स्थल भी रहा है। इस संग्रहालय में उनके जीवन, लेखन, वन्यजीव संरक्षण और ब्रिटिश कालीन इतिहास से संबंधित सामग्री प्रदर्शित की गई है। यह स्थान उत्तराखण्ड के पर्यटन और वन संरक्षण इतिहास से जुड़ा हुआ है।

Q24. सौंदर्य प्रसाधन, साबुन आदि बनाने में किस खनिज का उपयोग किया जाता है?

A) मैगनेसाइट
B) सेलखड़ी
C) खड़िया
D) टॉल्क

Show Answer
✅ D) टॉल्क
टॉल्क एक नरम खनिज है, जिसका उपयोग सौंदर्य प्रसाधन, साबुन, फेस पाउडर और औद्योगिक उत्पादों में किया जाता है। यह त्वचा के लिए सुरक्षित और मुलायम माना जाता है। उत्तराखण्ड में टॉल्क के सीमित भंडार पाए जाते हैं, जो राज्य के खनिज संसाधनों में महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं।

Q25. क्रीम रंग के भारी व सख्त चूने के भंडार उत्तराखण्ड के किस क्षेत्र में पाए जाते हैं?

A) डोईवाला क्षेत्र
B) मंदराम क्षेत्र
C) मसूरी क्षेत्र
D) बाराकोट क्षेत्र

Show Answer
✅ C) मसूरी क्षेत्र
उत्तराखण्ड के मसूरी क्षेत्र में क्रीम रंग के भारी और सख्त चूने के भंडार पाए जाते हैं। यह चूना उच्च गुणवत्ता का होता है और निर्माण कार्यों में प्रयुक्त किया जाता है। मसूरी की भूगर्भीय संरचना चूना पत्थर के लिए विशेष रूप से अनुकूल मानी जाती है।

Q26. उत्तराखण्ड राज्य में सर्वाधिक कृषि योग्य भूमि किस जनपद में है?

A) नैनीताल
B) देहरादून
C) ऊधमसिंह नगर
D) हरिद्वार

Show Answer
✅ C) ऊधमसिंह नगर
ऊधमसिंह नगर उत्तराखण्ड का तराई क्षेत्र है, जहाँ समतल भूमि और उपजाऊ मिट्टी पाई जाती है। इसी कारण यहाँ राज्य की सर्वाधिक कृषि योग्य भूमि उपलब्ध है। यह जिला धान, गेहूँ, गन्ना जैसी फसलों के लिए प्रसिद्ध है और राज्य की कृषि अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देता है।

Q27. उत्तराखण्ड में गन्ने का सर्वाधिक उत्पादन किस जिले में होता है?

A) नैनीताल
B) देहरादून
C) हरिद्वार
D) ऊधमसिंह नगर

Show Answer
✅ D) ऊधमसिंह नगर
ऊधमसिंह नगर उत्तराखण्ड में गन्ने का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला जिला है। तराई क्षेत्र की उपजाऊ भूमि, पर्याप्त सिंचाई और अनुकूल जलवायु गन्ने की खेती के लिए आदर्श मानी जाती है। यहाँ की चीनी मिलें राज्य के औद्योगिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

Q28. गोलू देवता का प्रसिद्ध मंदिर उत्तराखण्ड के किस जिले में स्थित है?

A) पिथौरागढ़
B) टिहरी
C) नैनीताल
D) अल्मोड़ा

Show Answer
✅ D) अल्मोड़ा
गोलू देवता का प्रसिद्ध मंदिर अल्मोड़ा जिले के चितई क्षेत्र में स्थित है। गोलू देवता को न्याय का देवता माना जाता है और भक्त यहाँ घंटियाँ चढ़ाकर अपनी मनोकामनाएँ व्यक्त करते हैं। यह मंदिर कुमाऊँ क्षेत्र की आस्था, लोकविश्वास और सांस्कृतिक परंपराओं का प्रमुख केंद्र है।

Q29. पाताल भुवनेश्वर क्या है?

A) एक नदी
B) एक ताल
C) एक गुफा
D) एक पार्क

Show Answer
✅ C) एक गुफा
पाताल भुवनेश्वर उत्तराखण्ड के पिथौरागढ़ जिले में स्थित एक प्राचीन चूना पत्थर की गुफा है। इसका धार्मिक और पौराणिक महत्व अत्यंत अधिक है। मान्यता है कि इस गुफा में देवी-देवताओं के प्रतीक चिन्ह और पाताल लोक से संबंधित रहस्यमयी संरचनाएँ मौजूद हैं।

Q30. निम्न में से हरिद्वार की अधिष्ठात्री देवी कौनसी मानी जाती हैं?

A) चंडी देवी
B) मनसा देवी
C) शारदा देवी
D) माया देवी

Show Answer
✅ D) माया देवी
माया देवी को हरिद्वार की अधिष्ठात्री देवी माना जाता है। यह मंदिर प्राचीन शक्तिपीठों में से एक है और नगर के धार्मिक इतिहास में विशेष स्थान रखता है। मान्यता है कि देवी माया ने हरिद्वार की रक्षा की, इसलिए उन्हें नगर की संरक्षिका देवी कहा जाता है।
नवीनतम पोस्ट्स
प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु महत्वपूर्ण MCQ
error: Content is protected !!

करेंट अफेयर्स

राज्य स्तरीय परीक्षाओं हेतु सामान्य ज्ञान

सामान्य अध्ययन विषयवार MCQs

प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु सामान्य ज्ञान

प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु महत्वपूर्ण MCQ