करेंट अफेयर्स
राज्य स्तरीय परीक्षाओं हेतु सामान्य ज्ञान
सामान्य अध्ययन विषयवार MCQs
प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु सामान्य ज्ञान
WhatsApp
Telegram
Facebook
Tweet
Print
इस पोस्ट में दिए गये सभी Questions विभिन्न परीक्षाओं जैसे कि UPSC, SSC, Railway, Banking, State PSC, CDS, NDA, SSC CGL, SSC CHSL, Patwari, Samvida, Police, SI, KVS, NVS, TGT, PGT, CTET, TET, RO/ARO, Army, MAT, CLAT, NIFT, IBPS PO, IBPS Clerk, CET, Vyapam और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही उपयोगी हैं

Q31. उत्तराखण्ड के किस जिले में अनुसूचित जनजातियों की जनसंख्या सर्वाधिक पाई जाती है?

A) अल्मोड़ा
B) चम्पावत
C) नैनीताल
D) ऊधमसिंह नगर

Show Answer
✅ D) ऊधमसिंह नगर
ऊधमसिंह नगर जिले में उत्तराखण्ड की सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति जनसंख्या निवास करती है। यहाँ मुख्य रूप से थारू और बोक्सा जनजातियाँ पाई जाती हैं। तराई क्षेत्र की उपजाऊ भूमि और रोजगार के अवसरों के कारण जनजातीय समुदायों की संख्या यहाँ अधिक है, जिससे यह जिला जनजातीय दृष्टि से महत्वपूर्ण बन जाता है।

Q32. निम्नलिखित में से कौन जौनसारी लोकगायक हैं?

A) नन्दलाल भारती
B) फ़कीर सिंह चौहान
C) जगतराम वर्मा
D) उपर्युक्त सभी

Show Answer
✅ D) उपर्युक्त सभी
जगतराम वर्मा, फ़कीर सिंह चौहान और नन्दलाल भारती—तीनों जौनसार-बावर क्षेत्र के प्रसिद्ध लोकगायक हैं। इन्होंने जौनसारी लोकसंगीत, लोककथाओं और पारंपरिक संस्कृति को जन-जन तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इनके गीत सामाजिक जीवन, प्रकृति और लोकपरंपराओं को दर्शाते हैं।

Q33. निम्नलिखित में से बोक्सा जनजाति के प्रमुख त्यौहार कौन-कौन से हैं?

A) ढल्या
B) गोटरे
C) होंगण
D) उपर्युक्त सभी

Show Answer
✅ D) उपर्युक्त सभी
बोक्सा जनजाति के प्रमुख त्योहारों में होंगण, ढल्या और गोटरे शामिल हैं। ये त्योहार कृषि, ऋतु परिवर्तन और सामाजिक एकता से जुड़े होते हैं। इन अवसरों पर नृत्य, गीत और सामूहिक भोज का आयोजन किया जाता है, जिससे जनजातीय संस्कृति और परंपराएँ सजीव बनी रहती हैं।

Q34. उत्तराखण्ड राज्य स्तरीय ऊर्जा पार्क कहाँ स्थित है?

A) नैनीताल
B) देहरादून
C) हरिद्वार
D) ऊधमसिंह नगर

Show Answer
✅ B) देहरादून
उत्तराखण्ड राज्य स्तरीय ऊर्जा पार्क देहरादून में स्थित है। यह पार्क अक्षय ऊर्जा स्रोतों जैसे सौर, पवन और जैव ऊर्जा के प्रति जनजागरूकता फैलाने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है। यहाँ विद्यार्थियों और आम जनता को ऊर्जा संरक्षण तथा वैकल्पिक ऊर्जा तकनीकों की जानकारी दी जाती है।

Q35. उत्तराखण्ड का सबसे ऊँचा बाँध कौन-सा है?

A) नानक सागर बाँध
B) जामरानी बाँध
C) कोटेश्वर बाँध
D) टिहरी बाँध

Show Answer
✅ D) टिहरी बाँध
टिहरी बाँध उत्तराखण्ड का सबसे ऊँचा बाँध है और यह भागीरथी नदी पर स्थित है। इसकी ऊँचाई लगभग 260 मीटर है। यह बाँध जलविद्युत उत्पादन, सिंचाई और पेयजल आपूर्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है तथा एशिया के प्रमुख ऊँचे बाँधों में गिना जाता है।

Q36. हस्तशिल्प व हथकरघा के विकास हेतु क्राफ्ट डिजाइन केंद्र कहाँ स्थित है?

A) हल्द्वानी
B) काशीपुर
C) सेलाकुई
D) श्यामपुर

Show Answer
✅ C) सेलाकुई
उत्तराखण्ड में हस्तशिल्प एवं हथकरघा के विकास हेतु क्राफ्ट डिजाइन केंद्र सेलाकुई (देहरादून) में स्थित है। इस केंद्र का उद्देश्य कारीगरों को आधुनिक डिजाइन, तकनीकी प्रशिक्षण और विपणन सहायता प्रदान करना है, जिससे पारंपरिक शिल्प को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान मिल सके।

Q37. उत्तराखण्ड में कुली बेगार प्रथा पर लेखन करने वाले लेखक कौन हैं?

A) गंगादत्त उप्रेती
B) डॉ. शेखर पाठक
C) शक्ति प्रसाद सकलानी
D) डॉ. आर. एस. टोलिया

Show Answer
✅ C) शक्ति प्रसाद सकलानी
कुली बेगार प्रथा पर महत्वपूर्ण लेखन शक्ति प्रसाद सकलानी द्वारा किया गया है। उन्होंने इस अमानवीय प्रथा के सामाजिक, आर्थिक और ऐतिहासिक पहलुओं का गहन अध्ययन प्रस्तुत किया। उनके लेखन से ब्रिटिश काल में पहाड़ी जनता पर हुए अत्याचारों और जनआंदोलनों की स्पष्ट जानकारी मिलती है।

Q38. उत्तराखण्ड में कुली बेगार प्रथा के संदर्भ में किस लेखक का नाम जुड़ा है?

A) चिंतामणि जोशी
B) लाला मुंशी राम
C) वैद्य मुकुन्दीलाल
D) डॉ. शेखर पाठक

Show Answer
✅ D) डॉ. शेखर पाठक
डॉ. शेखर पाठक उत्तराखण्ड में कुली बेगार प्रथा और उससे जुड़े जनआंदोलनों के प्रमुख इतिहासकार माने जाते हैं। उन्होंने इस प्रथा के विरुद्ध हुए संघर्षों, विशेषकर बागेश्वर आंदोलन, का विस्तार से अध्ययन किया है। उनका लेखन उत्तराखण्ड के सामाजिक इतिहास का महत्वपूर्ण स्रोत है।

Q39. भारतीय रिमोट सेंसिंग संस्थान (IIRS) उत्तराखण्ड के किस नगर में स्थित है?

A) उत्तरकाशी
B) नैनीताल
C) पिथौरागढ़
D) देहरादून

Show Answer
✅ D) देहरादून
भारतीय रिमोट सेंसिंग संस्थान (IIRS) देहरादून में स्थित है। यह ISRO के अंतर्गत कार्य करता है और भू-सूचना, उपग्रह चित्रण तथा रिमोट सेंसिंग तकनीकों में प्रशिक्षण और अनुसंधान प्रदान करता है। यह संस्थान प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन और आपदा अध्ययन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

Q40. भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) उत्तराखण्ड के किस शहर में स्थित है?

A) पंतनगर
B) हल्द्वानी
C) काशीपुर
D) हरिद्वार

Show Answer
✅ C) काशीपुर
भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) उत्तराखण्ड के काशीपुर शहर में स्थित है। इसकी स्थापना वर्ष 2011 में की गई थी। यह संस्थान प्रबंधन शिक्षा, अनुसंधान और नेतृत्व विकास के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दे रहा है और उत्तराखण्ड को उच्च शिक्षा के मानचित्र पर विशेष पहचान दिलाता है।
नवीनतम पोस्ट्स
प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु महत्वपूर्ण MCQ
error: Content is protected !!

करेंट अफेयर्स

राज्य स्तरीय परीक्षाओं हेतु सामान्य ज्ञान

सामान्य अध्ययन विषयवार MCQs

प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु सामान्य ज्ञान

प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु महत्वपूर्ण MCQ