करेंट अफेयर्स
राज्य स्तरीय परीक्षाओं हेतु सामान्य ज्ञान
सामान्य अध्ययन विषयवार MCQs
प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु सामान्य ज्ञान
WhatsApp
Telegram
Facebook
Tweet
Print
इस पोस्ट में दिए गये सभी Questions विभिन्न परीक्षाओं जैसे कि UPSC, SSC, Railway, Banking, State PSC, CDS, NDA, SSC CGL, SSC CHSL, Patwari, Samvida, Police, SI, KVS, NVS, TGT, PGT, CTET, TET, RO/ARO, Army, MAT, CLAT, NIFT, IBPS PO, IBPS Clerk, CET, Vyapam और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही उपयोगी हैं

Q41. उत्तराखण्ड राज्य में ‘स्कूल चलो अभियान’ किन आयु वर्ग के बच्चों के लिए संचालित किया जाता है?

A) 5 से 10 वर्ष
B) 6 से 12 वर्ष
C) 3 से 7 वर्ष
D) 6 से 14 वर्ष

Show Answer
✅ D) 6 से 14 वर्ष
उत्तराखण्ड में ‘स्कूल चलो अभियान’ 6 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए संचालित किया जाता है। इसका उद्देश्य विद्यालय से बाहर रह गए बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना है। यह अभियान सर्व शिक्षा अभियान और शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत चलाया जाता है, जिससे प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षा को बढ़ावा मिल सके।

Q42. निम्न में से कौन कुमाऊँनी साहित्य का रचनाकार नहीं है?

A) गुमानी पंत
B) शिवदत्त सत्ती
C) लीलानंद कोटनाला
D) गंगादत्त उप्रेती

Show Answer
✅ D) गंगादत्त उप्रेती
गंगादत्त उप्रेती कुमाऊँ क्षेत्र के प्रसिद्ध लोकसंस्कृति विशेषज्ञ और समाज सुधारक थे, परंतु वे कुमाऊँनी भाषा के रचनाकार नहीं माने जाते। कुमाऊँनी साहित्य के प्रमुख रचनाकारों में गुमानी पंत, शिवदत्त सत्ती और लीलानंद कोटनाला शामिल हैं, जिन्होंने कुमाऊँनी भाषा और साहित्य को समृद्ध किया।

Q43. आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान (ARIES) उत्तराखण्ड के किस नगर में स्थित है?

A) देहरादून
B) हरिद्वार
C) नैनीताल
D) रूड़की

Show Answer
✅ C) नैनीताल
आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान (ARIES) नैनीताल में स्थित है। यह खगोल भौतिकी, वायुमंडलीय विज्ञान और सौर भौतिकी के क्षेत्र में अनुसंधान करता है। यह संस्थान विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार के अंतर्गत कार्य करता है और देश के प्रमुख खगोलीय शोध केंद्रों में शामिल है।

Q44. उत्तराखण्ड के किस नगर में हर्बल रिसर्च इंस्टिट्यूट स्थित है?

A) बागेश्वर
B) पिथौरागढ़
C) चम्पावत
D) गोपेश्वर

Show Answer
✅ D) गोपेश्वर
हर्बल रिसर्च इंस्टिट्यूट उत्तराखण्ड के गोपेश्वर (जनपद चमोली) में स्थित है। यह संस्थान औषधीय पौधों के संरक्षण, अनुसंधान और उनके वैज्ञानिक उपयोग को बढ़ावा देता है। हिमालयी क्षेत्र में पाई जाने वाली दुर्लभ जड़ी-बूटियों के अध्ययन में यह संस्थान महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

Q45. निम्न नामों व उपनामों में कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?

A) बद्रीदत्त पाण्डेय – उत्तराखण्ड केसरी
B) श्रीधर किमोठी – कुमाऊँ का चाणक्य
C) हेमवती नंदन बहुगुणा – हिमपुत्र
D) हर्ष प्रसाद औली – आज़ाद

Show Answer
✅ D) हर्ष प्रसाद औली – आज़ाद
हर्ष प्रसाद औली और ‘आज़ाद’ उपनाम का सही सुमेलन नहीं माना जाता। जबकि बद्रीदत्त पाण्डेय को ‘उत्तराखण्ड केसरी’, श्रीधर किमोठी को ‘कुमाऊँ का चाणक्य’ और हेमवती नंदन बहुगुणा को ‘हिमपुत्र’ कहा जाता है। ये उपनाम उनके योगदान और व्यक्तित्व से सही रूप में जुड़े हुए हैं।

Q46. 1977 में टिहरी के अंजनी में श्रीभुवनेश्वरी महिला आश्रम की स्थापना किसके प्रयासों से हुई?

A) स्वामी शिवानन्द
B) सतपाल महाराज
C) स्वामी मन्मथन
D) स्वामी राम

Show Answer
✅ D) स्वामी राम
1977 में टिहरी जनपद के अंजनी क्षेत्र में श्रीभुवनेश्वरी महिला आश्रम की स्थापना स्वामी राम के प्रयासों से की गई थी। स्वामी राम हिमालयन इंस्टीट्यूट के संस्थापक थे और उन्होंने महिलाओं के सशक्तिकरण, शिक्षा और आध्यात्मिक विकास के लिए अनेक संस्थानों की स्थापना की।

Q47. उत्तराखण्ड में ‘स्पर्श गंगा अभियान’ कब प्रारंभ किया गया था?

A) 17 दिसम्बर 2007
B) 17 दिसम्बर 2008
C) 17 दिसम्बर 2009
D) 17 दिसम्बर 2010

Show Answer
✅ B) 17 दिसम्बर 2008
‘स्पर्श गंगा अभियान’ उत्तराखण्ड में 17 दिसम्बर 2008 को प्रारंभ किया गया था। इसका उद्देश्य गंगा नदी की स्वच्छता, संरक्षण और जनजागरूकता बढ़ाना है। इस अभियान के अंतर्गत सामाजिक सहभागिता के माध्यम से गंगा को प्रदूषण-मुक्त रखने और उसकी सांस्कृतिक महत्ता को बनाए रखने पर बल दिया जाता है।

Q48. निम्नलिखित में से गलत युग्म का चयन कीजिए।

A) उन्मुक्त चन्द – क्रिकेट
B) चन्द्रप्रभा एतवाल – पर्वतारोहण
C) एकता बिष्ट – क्रिकेट
D) बछेंद्री पाल – निशानेबाजी

Show Answer
✅ D) बछेंद्री पाल – निशानेबाजी
बछेंद्री पाल का संबंध निशानेबाजी से नहीं बल्कि पर्वतारोहण से है। वे माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली भारत की पहली महिला हैं। अन्य युग्म सही हैं—उन्मुक्त चन्द क्रिकेटर हैं, एकता बिष्ट महिला क्रिकेटर हैं और चन्द्रप्रभा एतवाल पर्वतारोहण से जुड़ी रही हैं।

Q49. उत्तराखण्ड के किस व्यक्ति को ‘चाइना वॉल’ के नाम से जाना जाता है?

A) त्रिलोक सिंह बसेड़ा
B) वीर बहादुर गुरुंग
C) रमेश सिंह रावत
D) राम बहादुर क्षेत्री

Show Answer
✅ D) राम बहादुर क्षेत्री
राम बहादुर क्षेत्री उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध हॉकी खिलाड़ी रहे हैं और उन्हें ‘चाइना वॉल’ के नाम से जाना जाता है। वे भारतीय हॉकी टीम के मजबूत रक्षक थे और अपने सशक्त डिफेंस के लिए प्रसिद्ध रहे। खेल जगत में उनका योगदान उत्तराखण्ड के लिए गौरव का विषय माना जाता है।

Q50. नैनीताल छावनी की स्थापना किस वर्ष की गई थी?

A) 1844 ई.
B) 1842 ई.
C) 1841 ई.
D) 1843 ई.

Show Answer
✅ C) 1841 ई.
नैनीताल छावनी की स्थापना वर्ष 1841 ई. में की गई थी। ब्रिटिश शासन के दौरान नैनीताल को एक महत्वपूर्ण सैन्य और प्रशासनिक केंद्र के रूप में विकसित किया गया। बाद में यह हिल स्टेशन के रूप में प्रसिद्ध हुआ और अंग्रेज अधिकारियों का प्रमुख ग्रीष्मकालीन निवास स्थल बना।
नवीनतम पोस्ट्स
प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु महत्वपूर्ण MCQ
error: Content is protected !!

करेंट अफेयर्स

राज्य स्तरीय परीक्षाओं हेतु सामान्य ज्ञान

सामान्य अध्ययन विषयवार MCQs

प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु सामान्य ज्ञान

प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु महत्वपूर्ण MCQ